पर्यावरण दिवस के अवसर पर पाथफाइंडर क्लब की सिल्वर जुबली रंगा-रंग कार्यक्रम
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पाथफाइंडर क्लब ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ सिल्वर जुबली मनाया इस अवसर पर ऑडियो-वीडियो लांच एवं ड्राइंग प्रयोगिता का बच्चों में प्रमाणपत्र वितरित किया।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पाथफाइंडर क्लब ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ सिल्वर जुबली मनाया तथा ऑडियो-वीडियो लांच एवं बच्चों में प्रमाणपत्र वितरित किया।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पाथफाइंडर क्लब की सिल्वर जुबली रंगा-रंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न – इस अवसर पर ऑडियो-वीडियो लांच एवं ड्राइंग प्रयोगिता का बच्चों में प्रमाणपत्र का वितरण।
एस. जेड. मलिक
नई दिल्ली – पर्यावरण दिवस के अवसर पाथफाइंडर क्लब ऑफ इंडिया ने अपने संस्था के 25वीं वर्षगांठ पर रंगा – रंग कार्यक्रम के साथ सिल्वर-जुबली मनाया एवं उन बच्चों को ड्राइंग प्रतियोगिता का प्रमाण-पत्र वितरण किया गया जिन्होंने कोविट-19 के दौरान लोकडॉन में ऑन-लाइन ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया था एवं ऑडियो-वीडियो लॉन्चिंग एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
इसी अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय समाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले एवं नेशनल मिज़ियम के महानिर्देशक बी.आर. मनी द्वारा दीप-प्रज्वलित कर “हम सब एक हैं” के गाने का एक ऑडियों भी जारी किया गया ।
इस अवसर पर उन्होंने अपने एक तुकबन्दी की एकपंक्ति से श्रोताओं को सम्बोधित करते कहा “हम सब एक है” और हम भारतवासी नेक हैं – इसी लिए हमारे भारत मे जातियां, सम्प्रदाय और भाषायें भी अनेक हैं – और अनेक होते हुए भी हम सब एक हैं।।
यह अद्भुत मिसाल केवल भारत में ही मिलेगा। विश्व मे और ऐसा मिसाल नहीं मिल सकता । आगे उन्हेंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भारत को विश्व मे शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। आज भारत उनके ही नेतृत्व में विकास की शिखर को छू रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजक क्लब के अध्यक्ष हरमिन्दर सिंह एवं महासचिव नटेसन मुनि एवं उनके टीम की काफी सराहना करते हुये कहा कि आज पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम सभी करते हैं परंतु यह कार्यक्रम अपने आपमे अलग और सर्व-धर्म, सम्मत का एक जीवंत मिसाल है। उन्होंने क्लब के महासचिव और संचालक नटेसन मुनि द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने ताज्जुब करते हुये क्लब के संस्थापक सदस्य एवं संचालक तथा महासचिव नटेसन मुनि के बारेमे कहा कि नटेसन मुनि नौकरी करते हुए भी अपना बहुमूल्य समय समाज कोई जोड़ने के लिये गाना लिखना और गाने पर एलबम बनाना और समाज के गरीब बेसहारो के अच्छे बुरे में काम आना यह सब कैसे कर लेते हैं जबकि उनका अपने कार्यालय से एक दिन की भी गैरहाजरी नहीं है। इन्होंने तो काम और हाज़री के मामले में हमारे देश प्रधानमंत्री जी को भी पीछे छोड़ दिया। इसके लिये इनकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी। केन्दीय मंत्री अठावले ने पाथफाइंडर क्लब के समस्त टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा मैं कामना करता हूँ आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहें और मुझे आमन्त्रित करें मैं ज़रूर आऊंगा।
इस अवसर पर नेशनल मिज़ियम के महानिर्देशक बी.आर. मनी ने पाथफाइंडर क्लब के अध्यक्ष हरमिन्दर सिंह एवं महासचिव नटेसन मुनि की जम कर प्रशंसा की तथा बच्चों को ड्राइंग प्रतियोगिता प्रमाण-पत्र वितरित किया। अंत मे अध्यक्ष पाथफाइंडर हरमिन्दर सिंह ने समापन करते हुए कहा हमारी कोशिश रहती है कि आने वाली नस्लों को अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से नई सीख दें ताकि बच्चे भविष्य में भारत के भाग्य-विधाता बन सकें। बच्चों में रिसर्च की भावना उतपन्न हो और वह नई खोज के साथ भारत को विश्व मे शिखर पर रखने का काम करें।
तथा मंच संचालन एफएम गोल्ड रेडियो एनाउंसर सीमा वर्मा किया और व्यावस्था एवं मंच-सज्जा मुकेश कौशिक, रोहित कुमार एवं उनकी टीम ने सभागार में चारचांद लगा दिये।