दिल्ली सर्विसेज एक्ट का हवाला देकर मुख्य सचिव के बाद अब प्रधान वित्त सचिव ने भी चुनी हुई सरकार का किया बगावत
दिल्ली के लोगों पर जबरदस्ती थोपे गए क़ानून का हवाला देकर अगर अधिकारी चुनी हुई सरकार का आदेश नहीं मानेंगे तो सरकार कैसे चलेगी?- आतिशी*
अगर अफसर ऐसी चिट्ठियां लिख कर चुनी हुई सरकार के फैसले मानने से मना करेंगे तो लोकतंत्र और संविधान की धज्जियाँ उड़ जाएंगी – लोकतंत्र का मतलब जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन है, पर जीएनसीटीडी अमेंडमेंट एक्ट ने इसकी परिभाषा बदल कर संविधान और लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाई है – आतिशी*