एस डी पी आई ने कश्मीर फाइल फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर संसद का किया घेराव। ।
"कश्मीर फाइल फिल्म" देश में भाईचारा को खतम करने और नफरत का वतावरन तैयार करने के लिये जान बूझ कर रिलीज़ किया गया है - आई. एम. खान
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आई खान की अध्यक्ष में संसद भवन नई दिल्ली में कश्मीर फाइल फिल्म प्रतिबंध करने की मांग को लेकर विरोध किया।
एस डी पी आई ने कश्मीर फाइल फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर संसद का किया घेराव।
नई दिल्ली – सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आई खान की अध्यक्षता में कश्मीर फाइल फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर संसद भवन पर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉक्टर खान ने सभा को संबोधीत करते हुए कहा “कश्मीर फाइल फिल्म” देश में भाईचारा को खतम करने और नफरत का वतावरन तैयार करने के लिये जान बूझ कर रिलीज़ किया गया है। ताकि उत्तर प्रदेश सहिंत देश मे दंगा भड़के और भाजपाई सरकार अपना ईवीएम अपने तरीके से दिल्ली में निगम के चुनाव में इस्तेमाल कर सकें एवं देश के अन्य बचे हुए महकमे को आंतरिक तौर पर बेच सकें। यह एक गहरी साजिश है। यदि अब भी जनता ने नहीं समझा तो आम जनता को अपनी छत में रहते हुए भूखे रहना पड़ेगा।
आई ए खान ने कहा की एक तरफ़ा विचारधारा और कटारपंथी और नफ़रत फ़ेलने वाली फिल्म जल्द से जल्द प्रतिबंध लगना चाहीये विरोध के दौरन दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष शाहीन कौशर, दिल्ली प्रदेश के महासचिव नफीस सिद्दीकी, प्रदेश सचिव हाशिम मलिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष फरीद अहमद, आमिर तथा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष से लेकर परदेस के पदाधिकारियों ने विरोध दरज किया और सांप्रदायिक नफरत फेलने वाली फिल्म को प्रतिबंध करने की मांग की
Comments are closed.