ऑल इंडिया बुद्धिजीवी फोरम के तत्वाधान में    सीनियर सिटीजन ऑफ दिल्ली की बैठक ।

युवाओं में बढ़ती नशा की लत और  नशा को लेने के लिये अपराधी बनना यह और भी खतरनाक माहौल बन सा गया है।

युवाओं में बढ़ती नशा की लत और  नशा को लेने के लिये अपराधी बनना यह और भी खतरनाक माहौल बन सा गया है।

ऑल इंडिया बुद्धिजीवी फोरम के तत्वाधान में    सीनियर सिटीजन ऑफ दिल्ली की बैठक ।

एस. ज़ेड. मलिक 

नई दिल्ली – पिछले दिनों 18 जून दिन रविवार को जामिया नगर ओखला के होटल रीवरव्यु में ऑल इंडिया बुद्धिजीवी फोरम के तत्वाधान में सीनियर सिटीजन ऑफ दिल्ली की बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें दिल्ली के सीनियर सिटीजन को आमंत्रित किया गया था परन्तु स्थिति और समय के मद्देनजर सम्पूर्ण दिल्ली से वृद्ध बुद्धिजीवी नहीं पहुंच सके,

परन्तु जो वहां के स्थानीय सीनियर सिटीजन थे उनमें से कुछ ही लोग शामिल हो पाये, जिसके कारण “सीनियर सिटीजन ऑफ दिल्ली की जिम्मेदारियां” का विषय वस्तु तो वही रहा। परन्तु ओखला में विशेष कर मुस्लिम समुदायें में बढ़ते द्वेष-दुराग्रही विचारधारा के साथ साथ अपराध जो विशेष कर युवा में बड़ी तेजी से नशा की एक लत पनप रहा है। उसे कैसे रोका जाये। उस मुद्दे पर बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवीओं का ध्यान आकर्षित हुआ। युवाओं में बढ़ती नशा की लत और  नशा को लेने के लिये अपराधी बनना यह और भी खतरनाक माहौल बन सा गया है। ऐसे अपराध और अपराधियों पर कैसे नियंत्रन पाया जाए इस मुद्दे पर गहन विचार मंथन हुआ।

इस अवसर पर आमंत्रित बुद्धिजीवी वृद्ध जैसे  इरफानुल्लाह ख़ान साहब, इंजीनियर अब्दुल गफ्फार साहब, अनवर साहब, के अतिरिक्त अन्य प्रवक्ताओं जैसे मोजिबुल हसन, तौसीफ अहमद, असलम एडवोकेट, तारिक़ अमीन, अतीकुर्रहमान, मोहम्मद सिद्दीक़ और खलील अहमद साहब, ने भी अपने अनुभवयुक्त विचार रखे। 

सभों ने ओखला में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुये उसे रोकने लिये विभिन्न विभिन्न उपाय भी सुझाये। कुछ लोगों का मत था कि इसे अपराध को रोकने के लिये ज़िला प्रशासन से भी मदद लेनी चाहिये। जैसे हम स्थाई मुहल्ले में एक जागरूकता कैम्प लगा कर डीसीपी को आमंत्रित करें और उन्हें स्थिति से अवगत करा कर उनके द्वारा प्रशासन के स्थानीय थाना के प्रभारी और पुलिस बिट ऑफिसर को रोक थाम अभियान में शामिल करने का आग्रह कर तभी अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है। 

इस अवसर पर  मंच की अध्यक्षता कार्यक्रम में  विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रोफेसर बसीर अहमद खान (पूर्व – पी-वीसी ) इग्नू ने की, तथा डॉ. मुज़फ्फर ग़ज़ाली सीनियर जॉर्नलिस्ट ने कार्यक्रम के मंच का संचालन किया। एवं अंत मे ऑल इंडिया मुस्लिम दानिश्वर फोरम के अध्यक्ष एवं सीनियर सिटीजन ऑफ दिल्ली की, ज़िम्मेदारियाँ” कार्यक्रम के व्यावस्थापक जनाब मोहम्मद इस्लाम रफ़्फ़त सम्भली ने वहां उपस्थित अतिथियों का कार्यक्रम के समापन का धन्यवाद किया।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.