अलैंगिकता समाज का हिस्सा या संवैधानिक “सुपर वुमन” क्यूं ?* is asexuality a part of society or a constitutional-Why “super woman”?
अलैंगिकता पर बेस्ड फ़िल्म "सुपर वुमन" में रोहित राज मीरा चोपड़ा, पूनम ढिल्लों के साथ आएंगे नज़र
अलैंगिकता पर बेस्ड फ़िल्म “सुपर वुमन” में रोहित राज मीरा चोपड़ा, पूनम ढिल्लों के साथ आएंगे नज़र – * is asexuality a part of society or a constitutional- Why “super woman”?
Hindi English Release*
*अलैंगिकता समाज का हिस्सा या संवैधानिक “सुपर वुमन” क्यूं ?
अलैंगिकता पर बेस्ड फ़िल्म “सुपर वुमन” में रोहित राज मीरा चोपड़ा, पूनमढिल्लों के साथ आएंगे नज़र
MPNN-NEWS
बॉलीवुड में इन दिनों ऐसे विषयों पर फिल्में भी बनाने की हिम्मत की जा रही है जो अनछुए रहे हैं। अलैंगिकता भी एक ऐसा ही नाजुक और रोचक विषय है, जिस पर नाममात्र को ही सिनेमा बना है। अब ऐसे विषय पर बन रही फिल्म “सुपर वुमन” में अभिनेता रोहित राज एक अलग किस्म की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। गोल्डन रेशियो फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फ़िल्म की शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है, जो रोहित राज की दूसरी फीचर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन पुरस्कार विजेता निर्देशक ज़ैगम इमाम ने किया है। इस फ़िल्म में मीरा चोपड़ा, तिग्मांशु धूलिया, पूनम ढिल्लों, सानंद वर्मा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस सिनेमा की कहानी एसेक्सुअलिटी के विषय के इर्द-गिर्द घूमती है।
रोचक तथ्य यह है कि अलैंगिकता किसी भी तरह की यौन गतिविधि में रुचि या इच्छा की कमी या अनुपस्थिति है। एसेक्सुअल होने का मतलब है किसी भी जेंडर के प्रति शारीरिक इच्छाएं या आकर्षण ना होना। दुनिया की कुल आबादी का सिर्फ 1% या उससे कम अलैंगिक है और इसी वजह से यह कांसेप्ट अब भी समाज और लोगों से परिचित नहीं है।
रोहित राज का कहना है कि, “तिग्मांशु जी और मीरा चोपड़ा के साथ काम करना मेरे लिए सुखद अनुभव रहा। फिल्म में अलैंगिकता के इर्द-गिर्द एक अनूठी और दिलचस्प कहानी दर्शाई गई है और इसका उद्देश्य दर्शकों को इस विषय पर ज्ञान देना है। मैं इस फिल्म में मीरा के किरदार के अपोज़िट काम कर रहा हूं। अपने दूसरे प्रोजेक्ट में एक ऐसी फिल्म में काम करना जो एक सामाजिक विषय को संबोधित करती है, मेरे लिए एक आशीर्वाद रहा है। ऐसी फिल्मों में अभिनय करना बहुत महत्वपूर्ण होता है, जहां एक अभिनेता अपनी कला दिखा सकता है। हैं। इस तरह की कलात्मक और रचनात्मक पहलू वाली फिल्मों में काम करना हमेशा खुशी की बात होती है।”
रोहित के लिए इस फ़िल्म के निर्देशक के साथ काम करना सीखने का अनुभव रहा। उन्होंने कहा, “निर्देशक जैगम इमाम एक अनुभवी डायरेक्टर हैं और उनके साथ काम करना आसान रहा। उन्होंने मुझे सेट पर अपने किरदार को एक्सप्लोर करने की बहुत आज़ादी दी ताकि स्क्रीन पर बेहतरीन परिणाम मिल सके।”
बता दें कि रोहित की पहली फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें रोहित एक ऐसे बैरिस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी अक्लमंदी और पुलिस की मदद से 20 साल पुराने हत्या के मामले को सुलझाता है। जल्द ही रिलीज होने वाली इस फ़िल्म में अर्जुन रामपाल, मनोज जोशी, डेज़ी शाह और अमीषा पटेल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
* Why is asexuality a part of society or a constitutional “super woman”?
*Asexuality is a delicate and interesting subject and I am glad I got to be part of a film, which deals with it: Rohit Raaj*
Rohit Raaj has just finished shooting for his second feature film ‘Super Woman’ , produced by Golden Ratio Films. The film is directed by award winning director Zaigham Imam. The show has actors Meera Chopra, Tigmanshu Dhulia, Poonam Dhillon, Saanand Verma as the important cast of the film. The film revolves around the subject of Asexuality.
Asexuality is the lack or absence of interest in or desire for any form sexual activity.
Only 1% or less of the total population of the world are asexual and it is one of the reasons why this concept is still not familiar with society and people.
Rohit said, “It was a delight working along with Tigmanshuji and Meeraji. The film has a unique and interesting concept around asexuality and it aims to provide knowledge to the audience. I am cast opposite Meera’s character in the film.”
Rohit added, “Working on a film which addresses a social subject as my second project was a blessing in disguise. It is important to act in films, where an actor can show his craft and you don’t feel that you are wasted in it. Films like these are made more for the art and creative aspect of film making and it is always a delight to work in such projects.”
Rohit also shared how it was a learning experience to work with director. He said, “The director Zaighamji is just brilliant and easy to work with. He gave me enough freedom on the set to explore my character and my skills to get the best possible outcome on the screen. And it has worked for the best. The film will portray a beautiful story onscreen.”
Rohit’s debut film Mystery of the Tattoo’ also stars Arjun Rampal, Manoj Joshi, Daisy Shah and Ameesha Patel in pivotal roles. The crime thriller saw Rohit essaying the role of a barrister who solves a 20-year-old murder case through his sharpness and the intervention of the police.
Currently in post production, the film will release soon.