ज़मोटो द्वारा प्रयोजित गिर्ड के तत्वाधान में  ॐजीएसबीएस डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम का  आयोजन।

ज़मोटो ही एक मात्र ऐसी कम्पनी है जो अपना सीएसआर फंड गरीबो और असाहाये के बीच राशन वितरण कर अपना फंड व्यय करती है। आचार्य

ज़मोटो ही एक मात्र ऐसी कम्पनी है जो अपना सीएसआर फंड गरीबो और असाहाये के बीच राशन वितरण कर अपना फंड व्यय करती है। केपीएच आचार्य

ज़मोटो द्वारा प्रयोजित गिर्ड के तत्वाधान में  ॐजीएसबीएस डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम का  आयोजन।

एस. ज़ेड.मलिक (पत्रकार)

नई दिल्ली – क्रोनाकाल में सैंकड़ों हाँथ खड़े थे मदद के लिये, हर सक्षम व्यक्ति उस बुरे दौर में ज़रूरतमंदों का का हाँथ थामने को अग्रसर था वही बड़ी बड़ी कम्पनियां भी मदद के लिये आगे आयीं और बैकफुट पर चली गयीं, परंतु ज़मोटो एक ऐसी कम्पनी जो आज भी समाज में ज़रूरतमंद लोगों की जगह जगह ज़रूरतों को पूरी करने की कोशिश कर रही है।

Addsaudi01

इसी संदर्भ मे ज़मोटो (ZAMOTO) द्वारा प्रायोजित एवं ग्रीन इंस्टीट्यूट रिसर्च फ़ॉर डेवलपमेंट के सौजन्य से 1 मई  2022 को नार्थवेस्ट दिल्ली के पूठ कलां में ॐ जीएसबीएस डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा गरीब बेरोजगारों असाहाये परिवारों में 42 राशन किट का वित्तरण किया गया।

इस अवसर पर जीआईआरडी के अध्यक्ष के.पी.एच. आचार्य ने प्रेस को बताया कि यह राशन वित्तरण का कार्य ज़मोटो लिमिटेड कंपनी द्वारा हम जैसी संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा। उन्होंने ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बड़ी कम्पनियों को ज़मीनी सत्यता नही पता है कि इस धरती पर गरीब असाहाये ज़रूरतमंद लोग कहां कहां और किस स्थिति में रहते हैं यह तो स्थानीय संस्थाएं ही जानती है, की ज़रूरतमंद परिवार कहां और किस स्थिति में हैं। हर बड़ी कम्पनियों को अपना सीएसआर फंड कहीं न कही गरीबों में बांटना अर्निवार्य होता है। जो ज़ोमाटो ने जीआईआरडी को दिल्ली में राशन वितरण की ज़िम्मीदारी दि है। उन्होंने कहा लगभग पिछले 20 वर्षोने जीआईआरडी विश्व मे ग्रासरूट पर गरीबो की सेवा में लगी हुई है और दिल्ली में हमारी संस्था ग्रासरूट पर समाज के बीच कार्य करने वाली संस्थाओं का चयन कर अन्य संस्थाओं को ज़िम्मीवारी देने का काम कर रहे हैं। हम ज़मोटो और जीआईआरडी का धन्ययवाद एवं आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने हमे इस योग समझा और जिम्मेवारियां सौंपी।

इस अवसर पर नार्थवेस्ट दिल्ली के पूठ कलां गाँव मे ॐजीएसबीएस डेवलपमेंट ट्रस्ट के सौजन्य से ट्रस्ट के ट्रस्टी मीडिया प्रभारी, एवं कार्यक्रम कॉर्डिनेटर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी एस. ज़ेड.मलिक द्वारा वित्तरण व्यावस्था किया गया जिसमें गिर्ड के अध्यक्ष कपीएच आचार्य, एवं कोऑर्डिनेटर शाह जी, तथा ज़मोटो की ओर से नियुक्त निगरानी अधिकारी मो0 इमरान की निगरानी में  ज़मोटो किट वित्तरण किया गया।

ZEA

Comments are closed.