रिदावफ एवं गिर्ड के तत्वाधान में दिल्ली के स्लम सेक्टरों में राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन।

ज़मोटो (ZAMOTO) द्वारा प्रायोजित एवं ग्रीन इंस्टीट्यूट रिसर्च फ़ॉर डेवलपमेंट के सौजन्य से रिदा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में दिल्ली के कुछ स्लम एरिया में राशन का वित्तरण किया गया।

ज़मोटो (ZAMOTO) द्वारा प्रायोजित एवं ग्रीन इंस्टीट्यूट रिसर्च फ़ॉर डेवलपमेंट के सौजन्य से रिदा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में दिल्ली के कुछ स्लम एरिया में राशन का वित्तरण किया गया।

रिदावफ एवं गिर्ड के तत्वाधान में दिल्ली के कुछ स्लम सेक्टर में राशन वितरण कार्यक्रम।

एस. ज़ेड.मलिक (पत्रकार)

नई दिल्ली – क्रोनाकाल में सैंकड़ों हाँथ खड़े थे मदद के लिये, हर सक्षम व्यक्ति उस बुरे दौर में ज़रूरतमंदों का का हाँथ थामने को अग्रसर था वही बड़ी बड़ी कम्पनियां भी मदद के लिये आगे आयीं और बैकफुट पर चली गयीं, परंतु ज़मोटो एक ऐसी कम्पनी जो आज भी समाज में ज़रूरतमंद लोगों की जगह जगह ज़रूरतों को पूरी करने की कोशिश कर रही है।

इसी संदर्भ मे ज़मोटो (ZAMOTO) द्वारा प्रायोजित एवं ग्रीन इंस्टीट्यूट रिसर्च फ़ॉर डेवलपमेंट के सौजन्य से रिदा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में दिल्ली के कुछ स्लम एरिया में राशन का वित्तरण किया गया।


सबसे पहले 26 अप्रैल 2022 से नई दिल्ली के मातासुन्दरी मार्ग बारात घर मे आरडब्लूएफ की चेयरपरसर्न अधिवक्ता नईम जहान हीना, एवं गिर्ड के चेयरमैन कपीएच आचार्या तथा ज़मोटो के ऑडिटर मो0 ईमरान के निगरानी में लगभग 900 राशन किट वितरित किया गया उसके बाद 28 अप्रैल को ईस्ट दिल्ली के यमुना विहार में ज़मोटो के कर्मचारियों के निगरानी 250 किट का वित्तरण किया गया तथा उसी दिन दूसरी ओर नार्थवेस्ट दिल्ली के अगरनगर स्लम एरिया में ग्रीन इंस्टिट्यूट रिसर्च फ़ॉर डेवलपमेंट के निगरानी में अल्हिन्द वेलफ़ेयर असोसिएशन ने 1000 किट का वित्तरण किया। तथा 30 अप्रैल 2022 को नार्थवेस्ट दिल्ली के पूठ कलां में ॐ जीएसबीएस डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा गरीब बेरोजगारों असाहाये परिवारों में 42 राशन किट का वित्तरण किया गया।

इस अवसर पर रिदा वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन अधिवक्ता नईम जहां हीना ने प्रेस को बताया कि यह राशन वित्तरण का कार्य ज़मोटो लिमिटेड कंपनी द्वारा हम जैसी संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा। उन्होंने ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बड़ी कम्पनियों को ज़मीनी सत्यता नही पता है कि इस धरती पर गरीब असाहाये ज़रूरतमंद लोग कहां कहां और किस स्थिति में रहते हैं यह तो स्थानीय संस्थाएं ही जानती है, की ज़रूरतमंद परिवार कहां और किस स्थिति में हैं। हर बड़ी कम्पनियों को अपना सीएसआर फंड कहीं न कही गरीबों में बांटना अर्निवार्य होता है। जो ज़ोमाटो ने जीआईआरडी को दिल्ली में राशन वितरण का कार्य सौंपा और जीआईआरडी ने दिल्ली में हम जैसे स्थानीय ग्रासरूट पर समाज के बीच कार्य करने वाली संस्थाओं का चयन कर हमारी संस्था सहिंत अन्य संस्थाओं को ज़िम्मीवारी दी है हम ज़मोटो और जीआईआरडी का धन्ययवाद एवं आभार प्रकट करते हैं।

इस अवसर पर दिल्ली के मातासुन्दरी मार्ग पर वित्तरण व्यावस्था में गिर्ड के अध्यक्ष कपीएच आचार्य, एवं कोऑर्डिनेटर शाह जी, रिदावफ कि चेयरपर्सन अधिवक्ता नईमजहाँ हीना, रिदावफ के सचिव अधिवक्ता मो0 आसिफ खान, अधिवक्ता, सदस्य योगेंद्र सहरावत, अधिवक्ता ऋतु अग्रवाल, अधिवक्ता मो0आतिफ खान, एवं अस्थानिय स्थानीय समिती के जिम्मेवार मो0 कामरान, मो0 तारीक़, मो0 आरिफ और अंसार अहमद ने साथ दिया एवं जीआईआरडी के अध्यक्ष केपीएच हज़ारे, कॉर्डिनेटर शाह जी यह दोने की निगरानी में चारों जगहों पर ज़मोटो किट वित्तरण किया गया।


वही ईस्ट दिल्ली के यमुना विहार में व्यावस्था में वरिष्ठ पत्रकार मो0 हलीम खान ने किया, तथा नार्थवेस्ट दिल्ली में अल्हिन्द असोसिएशन के अध्यक्ष मो0 वाहिद एवं उनकी टीम ने वित्तरण में सहयोग किया

तथा पूठ कलां में मुख्य ट्रस्टी ए. के. सोलंकी एवं ट्रस्टी वरिष्ठ पत्रकार एस. ज़ेड.मलिक, की देख रेख में राशन वितरित किया गया।

Comments are closed.