छतीसगढ़ में एक फिर – जंगल सत्यग्रह आंदोलन की तैयारी –  7000 हज़ार आदिवासियों को निमंत्रण !

एक दिवसीय जन संवाद पद यात्रा पर विचार गोष्टी का आयोजन – यात्रा में 7000 हज़ार आदिवासियों को आमंत्रित –  छतीसगढ़ में एक फिर – जंगल सत्यग्रह आंदोलन की तैयारी !

छतीसगढ़ में एक फिर – जंगल सत्यग्रह आंदोलन की तैयारी –  7000 हज़ार आदिवासियों को निमंत्रण !

एक दिवसीय जन संवाद पद यात्रा पर विचार गोष्टी का आयोजन – यात्रा में 7000 हज़ार आदिवासियों को आमंत्रित !
एस. ज़ेड. मलिक
 छत्तीसगढ़ में एक फिर एकता परिषद के नेतृत्व ने सम्पूर्ण झारखंड मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के आदिवासी अपने जंगल के जन-जंगल-ज़मीन, यह हो जनता के अधीन के स्लोगन पर आधारित जंगल पट्टा अधिकार कानून के तहत अपने अधिकार के लिये फिर से लामबंद होने जा रहे हैं इस बार जंगल सत्यग्रह आंदोलन के रूप में विशेष कर तीन राज्य के आदिवासी ग्रामवासी लामबंद होने जा रहे हैं जो तीनो राज्य के सरकार के लिये चुनौती बन सकते हैं। 
बहरहाल  गरियाबंद – ग्राम कोसमी (दरीपारा) शीवमंदीर प्रांगण सभागार जिला गरियाबंद में एक दिवसीय वंचितों का जन संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रेरणास्रोत प्रख्यात गांधी विचारक संस्थापक एकता परिषद श्री राजा, राजगोपाल पी व्ही के आव्हान पर छत्तीसगढ़ के सत्रह जिलों में व्यापक जन संवाद पद यात्रा की आयोजन किया जा रहा है।
https://youtu.be/sj5Ghyg7ksA
  भारत सरकार द्वारा उद्धोषणा आदिवासी एवं अन्य परम्परागत वन निवासियों के साथ आजादी के बाद हुए घोर अन्याय के प्रायश्चित में वनाधिकार अधिनियम मान्यता कानून लागू की गई जिस के द्वारा आजिविका सुरक्षित करना व्यक्ति गत और सामुदायिक वन संसाधन की दावा पर साक्ष्य स्थल जांच भौतिक सत्यापन एवं नव संपदाओं पर नियंत्रण पाने के लिए ठोस निति निर्धारण पर गहन विचार विमर्श के लिये एक संगोष्ठी आयोजन किया गया जिसे राजगोपाल पीवी सहित अन्य गणमान्य आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेेेते कहा हम जंगल सत्यग्राह आन्दोलन आदिवासियों के अधिकार जब तक हासिल नही कर लेेेते तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर ग्राम कम्हडई गटटसिल्ली सिहावा नगरी जिला धमतरी को सफल बनाने हजारो की संख्या में भाग लेने आवहान किया गया।
इस संसद को अंचल के समस्त गांवों के नागरिक गणमान्य जन प्रतिनिधि सरपंचों, पचगणो में श्री सहदेव सन्डे सरपंच सचिव, अध्यक्ष वन अधिकार समितियों के पदाधिकारी महिलाओं पुरुषों ने बढ़ चढ़ के भाग लिये  सहदेव सान्डे सरपंच संघ सचिव मैनपुर सरपंच बोईरगांव , जिनेन्द्र कुमार नेगी भाटीगढ, खेलन दिवान गोपालपुर, छतरनी देवि अमदी, लक्ष्मी धुव बिन्दनावगढ, रामलाल गडिया पूर्व सरपंच सतधार, अंचल के पैतालीस वनाधिकार समिति के पधाधिकारी अध्यक्ष, सचिव सदस्यों रामजी मरकाम पथरी, सुभाष मरकाम दबनई, डोमर कुर्राबाहरा, गोपाल डुमरघाट, सुरेश कोसमी सन्तोष चक्रधारी अध्यक्ष/सचिव गौधर तूलशी राम कन्हारपारा, जमुना बाई पथरी, ममता बाई, तरुणा दिदी गीता बाई, तुलसी कोसमी,, भुनेश्वरी रामपारा मिलन सिंह दबनई, बेनो राम राजपुत, छुईहा अवधराम साल्हेभाट उरहु राम, जीवन यादव भाटगांव गोरेलाल पटेल कामेपुर बलराम यादव परियाबहरा, शिवनाथ मोहलाई, गोपीचंद सेमरडाफ राजाराम सोरी ,जनोलाल छिनदौला,करतर भैया ….. युवा साथि के चित्रलेखा मोहदा भावनी पारागांव चतुर बोडापाला जितेन्द भाडाबहरा रामचरण छिन्दौला , एकता परिषद के अतिथि राज्य समन्वयक प्रशान्त, सीताराम सोनवानी, मंगलु जगत,नुरानीजैन दिपी जगत रेवती यादव, जानकी जगत,हिरौन्दी नेताम , मिथल विश्वकर्मा,,, नरोत्तम धुव सहजापाली रामेश्वर निषाद कोदोपाली रामा•शंकर दिवान मुंडा गांव छुरा धमतरी जिला के लोकेश्वरी रामेश्वर बसन्ती केशरी भुपेंद्र कुंजाम आदि गरियाबंद जिले के आदिवासी विकास खंड 355 इस कार्यक्रम में शिरकत किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.